टेलीविजन अभिनेत्री सोनी सिंह शो ‘विष या अमृत : सितारा’ की स्टार कास्ट से जुड़ गई हैं। वह इस शो में अदा खान और शिल्पा सकलानी की तरह विष कन्या का किरदार निभाएंगी। सोनी ने इस बारे में कहा, मैं नए सुपरनेचुरल शो सितारा की शूटिंग कर रही हूं। मैं चार विषकन्याओं में से एक का किरदार निभा रही हूं। यह बहुत ही चैलेंजिंग रोल है। इस शो का प्रसारण कलर्स पर होगा।