विवादो से घिरा पूजा भट्ट का बयान भारतीयों को बतायों आतंकी

मुबई : अमेरिकन के  टीवी शो क्वांटिको हिंदुओं को आतंकवादी दिखाए जाने के बाद से विवादों में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की  बुराइया शुरु हो गई है. हालांकि विवाद के बाद मेकर्स और प्रियंका दोनों ने माफी मांग ली है. लेकिन मामला अब तक शांत नहीं हुआ है. अब पूजा भट्ट ने प्रियंका को सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स की क्लास लगाई है.

पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लिखा- ”जब प्रियंका चोपड़ा खुद के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाती हैं तो हम उनकी सफलता को अपना सम्मान बताते हैं और फिर उनकी फिल्मों को बैन करने की धमकी देते हैं. उन्हें उस काम के लिए माफी मांगने को कहते हैं जो कि किसी और ने क्रिएट किया है. क्या हम लोग इस सबसे ऊपर उठने की कोशिश नहीं कर सकते

बता दें, क्वांटिको में हिंदू आतंकवाद से जुड़े दृश्य पर प्रियंका चोपड़ा माफी मांग चुकी हैं. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘क्वांटिको के इस विवादित एपिसोड से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इसके लिए मैं दुखी हूं और माफी चाहती हूं. हमारा मकसद कभी भी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. मुझे भारतीय होने पर गर्व है और कभी नहीं बदलेगा

प्रोड्यूसर्स ने जारी किए आपने माफीनामे में कहा था, ‘एबीसी स्टूडियोज और  एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स क्वांटिको के हालिया एपिसोड को आपत्त‍िजनक दिखाए  जाने पर अपने दर्शकों से माफी मांगते हैं. ये एपिसोड इमोशन्स से भरा है. प्रियंका चोपड़ा ने इस शो को क्रिएट नहीं किया है. न ही शो की कास्ट‍िंग या स्टोरीलाइन में उनका कोई हाथ है.’

क्वांटिको सीरीज में प्रियंका के जिस सीन पर विवाद हुआ है उसमें वो एक आतंकी की पहचान कर रही हैं. उस दौरान वो कहती हैं- ‘इसने गले में रुद्राक्ष पहना है. ये पाकिस्तानी नहीं है. यह भारतीय राष्ट्रवादी है और पाकिस्तान के खिलाफ साजिश कर रहा है.’ शो के इस एपिसोड में भारतीयों को आतंकी के तौर पर दिखाया गया है. सीन में कुछ भारतीय ‘मैनहट्टन’ में बम धमाका प्लान करते हैं. ऐसा करके वो बम धमाके के आरोप में पाकिस्तान को फंसाना चाहते हैं.

 क्वांटिको 3 का ये सीन भारतीय दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उनका मानना है कि शो में भारतीयों की गलत छवि पेश की जा रही है. उन्हें आतंकी दिखाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग प्रियंका चोपड़ा को खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- प्रियंका चोपड़ा को हिंदुओं को आतंकी दिखाने के लिए शर्म आनी चाहिए. दूसरे ने लिखा- पाकिस्तान को फंसाने के लिए भारतीयों का बम धमाका करने का सीन बकवास है. वहीं कई लोगों ने शो को बायकॉट करने की भी धमकी दी है.

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post थि‍एटर्स में Veere फैन्स का वायरल हुआ पागलपन
Next post रेस 3 से जुड़ा आयुष शर्मा का कनेक्शन