नोएडा। फेस-2 इलाके में बिजली के खंभे पर चढ़ा विद्युतकर्मी उस वक्त झुलसकर चिपक गया जब डाउन मैन ने बिना बताए बिजली सप्लाई शुरू कर दी। घटना होते ही विद्युतकर्मी के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया। इस संबंध में थाना फेस-2 पुलिस ने ठेकेदार, जेईई और डाउन मैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बुलंदशहर डिबाई निवासी शिवकुमार फेस-2 में लाइनमैन का काम कर रहा था। उसे विद्युत विभाग में ठेकेदार की ओर से रखा गया था। बीते दिन शिवकुमार को बिजली की तार ठीक करने के लिए भेजा गया था। शिवकुमार तार ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था।
इसी दौरान बिजली घर से डाउन मैन सप्लाई खोल दी। जैसे ही सप्लाई तारों में पहुंची तो वह झुलसकर खंभे पर ही चिपक गया। उसे दो लोगों ने किसी तरह नीचे उतारा और अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ घंटों बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना फेस-2 प्रभारी ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ठेकेदार विजय और डाउन मैन के खिलाफ लापरवाही बरतने की धाराओं मेंं मामला दर्ज किया गया है।