नोएडा। थाना बादलपुर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह से चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि देर रात बादलपुर औद्योगिक क्षेत्र में रियल केमिकल फैक्ट्री के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन लोगों को रुकने का इशारा किया लेकिन यह तीनों पुलिस को देखकर भागने लगे।
पुलिस ने पीछा कर इन्हें धर दबोचा। जब थाने लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि यह तीनों शातिर वाहन चोर हैं। पुलिस ने इनके नाम राजा उर्फ राजू पुत्र सतीश, दीपक कुमार पांडे पुत्र हरे कृष्ण और माजिद पुत्र सलीम बताए हैं। यह तीनों ग्रेटर नोएडा व आसपास के इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी कर दूसरे स्थान पर नंबर प्लेट व चेचिस नंबर बदलकर बेचते थे।