वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

दादरी। कोतवाली दादरी पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिल है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी राम सेन सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस अकबरपुर तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोका गया। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम राशिद उर्फ कौवा पुत्र आम मोहम्मद और रिंकू पुत्र ओमप्रकाश बताया। पूछताछ के दौरान इनकी निशानदेही से पुलिस ने चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की है। यह सभी मोटरसाइकिल नोएडा व आसपास के इलाकों से चोरी की गई थी।

यहां से शेयर करें