बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ सुपरहिट फिल्म वांटेड के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं। वर्ष 2009 में बोनी कपूर निर्मित और प्रभुदेवा निर्देशित सुपरहिट फिल्म वांटेड में सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी। काफी समय से वांटेड के सीक्वल की चर्चा थी लेकिन सलमान ने साफ कर दिया है कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। रेस 3 इंटरव्यू के दौरान सलमान ने कहा था कि वे वांटेड 2 नहीं कर रहे हैं। निर्माता बोनी कपूर और निर्देशक प्रभुदेवा अब फिल्म के लिए किसी दूसरे एक्टर को कास्ट करना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि वांटेड 2 के लिए टाईगर श्रॉफ को अप्रोच किया जा रहा है। टाईगर की छवि अब एक्शन हीरो वाली बन चुकी है। वांटेड 2 की टीम अब इसका फायदा उठाना चाहती है। बोनी कपूर का कहना है कि वांटेड 2 के लिए उनके पास बेहतरीन कहानी है, जिसे पर्दे पर दिखाना दिलचस्प रहेगा।