लूट का विरोध करने पर युवक की हत्या भाई के सामने ही बदमाश गोदते रहे चाकू

नोएडा। जिले में पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों को गोली मार रही है। मगर बदमाशों के मन में जरा भी डर नहीं दिख रहा। बीती रात लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को उसके भाई के सामने चाकू गोदकर मार डाला। बात केवल इतनी थी कि भाई ने चुपचाप बदमाशों को मोबाइल और रुपए निकाल कर दे दिए। जबकि दूसरे ने बदमाशों का विरोध कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार ई-175 सेक्टर-63 में काम करने वाले अजय पुत्र मुक्तेश्वर सेक्टर 66 स्थित ममूरा गांव में किराए के मकान में रहते थे। बीती रात अजय अपने भाई के साथ कंपनी से ओवरटाइम करके घर लौट रहा था। इसी दौरान जब वे सेक्टर 66 के पास पहुंचे तो तीन-चार बदमाशों ने उन्हें रोका। तभी अजय के भाई ने बदमाशों को मोबाइल व रुपए निकाल कर दे दिए। जबकि अजय बदमाशों का विरोध करता रहा।विरोध होता देख बदमाशों ने चाकू से अजय पर हमला बोल दिया। चाकू इतनी बार गोदा गया था कि गंभीरावस्था में जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया तब तक अजय दम तोड़ चुका था।थाना फेस 3 प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि अजय और उसका भाई रात में कंपनी से लौट रहे थे उस वक्त यह वारदात हुई। पुलिस ने फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है। हत्या की वजह केवल विरोध ही सामने आए हैं।
रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस जहां वारदात हुई वहां की सीसीटीवी फुटेज लेने की कोशिश कर रही है।
– अमित कुमार, एसएचओ

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दो जिलाधिकारी सस्पेंड
Next post इंजीनियर के घर आयकर का छापा