गाजियाबाद। जिलाधिकारी की अनुमति लेकर थानों में पोस्टिंग करने का मामला गौतमबुद्घ नगर के बाद अब गाजियाबाद में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। जिलाधिकारी रितु महेश्वरी व एसएसपी वैभव कृष्ण थानेदारों की तैनाती को लेकर आमने-सामने हैं। जिसको लेकर कई दिनों से चल रही कलह लखनऊ जा पहुंची है।
जहां जिलाधिकारी ने कहा है कि क्यों न एसएसपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं, एसएसपी ने प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखा है। इस पत्र में एसएसपी ने अपनी पूरी बात कहते हुए लिखा है कि मेरा कहीं और स्थानांनतरण कर दिया जाए। हो सकता है कि शासन की ओर से आज शाम तक कोई गंभीर कदम उठाए जाए।