1 min read
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, 40 लोग घायल
आगरा। आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें लगभग 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल है। हालांकि सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना डौकी थाना क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस-वे की है। बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। तभी बस बेकाबू हो कर एक्सप्रेस-वे पर खड़ी एक ट्रक में टक्कर हो गई। घायल यात्रियों का कहना है कि बस के ड्राइवर को नींद आ गई थी। इसी वजह से ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि अस्पताल में जिले के आला अधिकारी मौजूद हैं. साथ ही घायलों के उचित इलाज के लिए निर्देश भी दिए गए हैं।>