रेहड़ी-पटरी वालों को जल्द मिलेगी मान्यता

नोएडा। रेहड़ी-पटरी वालों को आगमी 5 मार्च से अलग-अलग स्थानों पर जगह आवंटन की जाएगी। प्राधिकरण के एसीईओ आरके मिश्रा की अगुवाई में पथ विक्रय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। सड़कों पर खड़े होने वाले रेहड़ी-पटरी वालों को मान्यता मिल जाएगी। समिति में सरकारी प्राधिकारण के कर्मियों के अलावा शहर गणमान्य लोग शामिल हैं। आरके मिश्रा ने बताया कि 4 अक्टूबर से 30 नवंबर 2018 तक पथ विक्रेताओं से आवेदन मांगे गए थे। इसमें करीब 8200 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों की छटनी कर आगमी पांच मार्च को बैठक में रखकर उसी दिन आवंटन कर दिया जाएगा।

यहां से शेयर करें