रेलवे स्टेशन के बेस कैंप पर हमला करने वाला नक्सली धरा

पटना। नवादा के खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैम्प पर हमला करने के आरोपी हार्डकोर नक्सली सुरेन्द्र मांझी को झारखण्ड के कोडरमा पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद नवादा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। नवादा जिला के रजौली थाना के सुअरलेटि के हार्डकोर नक्सली को कोडरमा पुलिस व एसटीएफ ने गुप्त छापेमारी कर कोडरमा के जंगल से गिरफ्तार किया। नक्सली सुरेन्द्र मांझी सिरदला थाना कांड संख्या 264/16 में नामजद अभियुक्त है। सुरेन्द्र मांझी नवादा जिला के रजौली थाना अंतर्गत सूअरलेटी गांव का रहनेवाला है। गौरतलब है कि 3 नवंबर 2016 को लेवी की मांग को लेकर निर्माणधीन खरौंध रेलवे स्टेशन पर पुल निर्माण कर रहे एजेंसी मेसर्स विनोद कंट्रक्शन की पोकलेन मशीन, मिक्सर मशीन, स्कार्पियो, बोलेरो आदि वाहन को फंूक दिया गया था।

यहां से शेयर करें