रिलायंस फिर बनी भारत की नंबर वन कंपनी

टी.सी.एस को छोड़ा पीछे, मार्केट कैप हुआ 7.47 लाख करोड

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज एक बार फिर मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप 7.47 लाख करोड़ रुपए हो गया है। रिलायंस ने 7.39 लाख करोड़ रुपए वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) को पीछे छोड़ दिया। रिलायंस कंपनी अपने शेयर के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचने पर नंबर वन बनी। उसका शेयर मंगलवार को 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ 1,177 रुपए पर पहुंच गया। इसमें कुल 27.30 रुपए का मुनाफा हुआ। टीसीएस के शेयर में 0.72 फीसदी की गिरावट देखी गई और वह 1,930.5 रुपए पर था। इसके शेयर में 14 रुपए की गिरावट आई।
आप को बताते टलें कि टीसीएस ने 2013 में मार्केट कैप के मामले में रिलायंस को पठाड़ा था। चार साल बाद अप्रैल 2017 में रिलायंस ने फिर टीसीएस को पीछे छोड़ा। जनवरी 2018 में टीसीएस 6.11 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ फिर नंबर वन हुई। 12 जुलाई को ही रिलायंस का मार्केट कैप 11 साल में दूसरी बार 100 अरब डॉलर (6.90 लाख करोड़ रुपए) के पार कर गया था। उस समय भी 111 अरब डॉलर के साथ टीसीएस नंबर वन थी। इससे पहले 18 अक्टूबर 2007 को भी रिलायंस ने 100 अरब डॉलर की मार्केट वैल्यू हासिल की थी।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post घंटेभर में ढूंढ निकाला मुख्यमंत्री का फोटो वायरल करने वाला
Next post इमरान अपने शपथ ग्रहण समारोह में मोदी को दे सकते हैं न्योता