1 min read
रिफंड न मिलने से आवेदकों में रोष, बैंक कर रहे टारगेट पूरा
नोएडा। प्राधिकरण कि औद्योगिक योजना 2018-19 में असफल हुए आवेदकों के रिफंड अब तक उनको वापस नहीं मिल पाया है। जिससे आवेदकों में रोष व्याप्त है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने सभी असफल आवेदकों का रिफंड विभिन्न बैंकों को भेज दिया है। एचडीएफसी की सेक्टर-18 की शाखा में सबसे अधिक रिफंड के मामले हैं। माना जा रहा है कि बैंक अपने टारगेट को पूरा करने के लिए आवेदकों का रिफंड धनराशि रोक कर बैठे हैं। इस संबंध में जय हिंद जनाब ने विभिन्न बैंकों में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि भुगतान को वेरीफाई कर आवेदकों के खातों में भेजने का प्रोसेस किया जा रहा है इसमें कुछ समय लगता है।