राजा भैया ने बनाई नई पार्टी

प्रतापगढ़। कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर नई राजनितिक पार्टी बनाने की आधिकारिक घोषणा करते हुए पार्टी के मुद्दों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी एक्ट, आरक्षण का दुरुपयोग और जातिवादी योजनाओं को देखते हुए एक नई पार्टी की जरूरत को महसूस किया। जहां से उन लोगों की आवाज उठाई जा सके। राजा भैया ने कहा कि देश और प्रदेश में तमाम पॉलिटिकल पार्टियां हैं लेकिन वे आम लोगों से जुड़े मुद्दे पर सदन में चर्चा तक नहीं करते।

यहां से शेयर करें