रणवीर सिंह का नया लुक रिलीज

 मुबई: रणवीर सिहं कि आपकमीन फिल्म सिंबा का फस्ट लुक रीलिज हो गया है  रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘सिंबा’ से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है. खुद रणवीर सिंह ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फिल्म में रणवीर पुलिस ऑफिसर संग्राम भालेराव उर्फ सिंबा के किरदार में नजर आएंगे. सिंबा के लुक में रणवीर की यह पहली तस्वीर है. तस्वीर को महज 3 घंटे में तकरीबन 4 लाख बार लाइक किया गया है. आप को बतादे की  फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा- रोहित शेट्टी का हीरो. बुधवार को करण जौहर, रोहित शेट्टी, सारा अली खान और रणवीर सिंह ने इस बात की आधिकारिक घोषणा की थी कि फिल्म सिंबा का प्रोडक्शन शुरू हो गया है. फिल्म में रणवीर का लुक रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम जैसा लगता है लेकिन उनका किरदार सिंघम से काफी लाइट और जॉली नेचर का होगा.रोहित शैएटि ने हर बार कि तरहा इस बार भी आपनी आने वाली लिबां का भी रीमेंक बनाया है  सिंबा भी एक तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है,  जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम ‘टेंपर’ था और इसे पुरी जगन्नाध ने डायरेक्ट किया था. फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. टेंपर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म की कहानी के बारे में बता दें कि यह एक भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर की कहानी है जो एक स्मगलर से बहुत प्रेरित है.

 

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नानी के गांव को गोद लेंगे संजय दत्त, सीएम योगी से की मुलाकात
Next post भारतीय मुक्केबाज कीमा का धमाका