ग्रेटर नोएडा। रंगदारी न देने पर युवक पर गोली की बौछार कर दी गई। हालांकि युवक बाल-बाल बच गया। यह मामला गांव एच्छर में हुआ। देर रात इस वारदात की रिपोर्ट थाना कासना में दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि युवक से पांच लोग रंगदारी वसूलने आए थे। जब देने से मना किया था तो उस पर गोलियां चला दी।
बीते दिन कुछ लोग अमित के घर आए थे और उससे कह कर गए थे कि पैसों का इंतजाम रखना, नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना
– पटनीश कुमार, चौकी इंचार्ज
मिली जानकारी के अनुसार देर रात अमित कुमार पुत्र प्रकाश भाटी गांव एच्छर में अपने घर पर था। इस दौरान हर्ष, मोनू, अनिल, आशीष और एक अन्य व्यक्ति आए और उससे रंगदारी मांगने लगे। जब अमित ने उन्हें रुपए देने से इनकार किया तो इन युवकों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। अमित बाल-बाल बच गया। इस मामले में अमित ने आशीष को गिरोह का मुखिया बताया है। थाना कासना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।