ये हैं दस हजार से कम में मिलने वाले बेस्ट ऐंड्रॉयड टैबलट्स
नई दिल्ली। आईबॉल का यह टैबलट आपको सिर्फ 9,999 रुपये में मिल सकता है। इस टैबलट में 3 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टॉरेज दिया गया है। यह टैबलट ऐंड्रॉयड मार्शमेलो पर चलता है। इसमें 4300द्व्रद्ध की बैटरी और 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। सैमसंग के 7 इंच के स्रू-ञ्ज116हृङ्घ्यङ्घढ्ढहृस् टैबलट की कीमत मात्र 6,999 रुपये है। इस ऐंड्रॉयड टैबलट में क्वॉड-कोर प्रोसेसर है। इसमें 32 जीबी तक एक्सपैंडबल मेमरी और 1जीबी रैम दिया गया है। सैससंग के इस टैबलट में 4 मेगापिक्सल रियर कैमरा है और साथ ही इसमें 3600द्व्रद्ध पावर की बैटरी मौजूद है। 10.1 इंच की एचडी डिस्पले वाला यह टैबलट ऐंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस टैबलट में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टॉरेज दिया गया है। इस टैबलट में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में 4600 द्व्रद्ध पावर वाली बैटरी दी गई है। स्वाइप ब्लेज 4जी एक इंट्री लेवल टैबलट है। ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर चलने वाले इस टैबलट की कीमत 4,999 रुपये है। इस डिवाइस में क्वॉड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर मौजूद है। स्वाइप ब्लेज 4जी में 3000द्व्रद्ध पावर वाली बैटरी और 1 जीबी रैम मौजूद है। इस डिवाइस में 8 जीबी का इंटरनल स्टॉरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। माइक्रोमैक्स कैनवास टैब क्क701 की कीमत 6,890 रुपये है। इस टैबलट में 7 इंच की डिस्प्ले दी गई है और यह ऐंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलता है। इस टैबलट में 3500द्व्रद्ध पावर वाली बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 15 घंटों तक चलने का दावा करती है। इस टैबलट में 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमरी मौजूद है। यह टैबलट ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है और इसमें 5 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 3 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर मौजूद है।