यूपी में नदियों के बढ़े तेवर, ढा रहीं हैं कहर

गोंडा में कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर में शनिवार देर शाम बाढ़ के पानी में डूबने से रामबक्श और बहादुरपुर के मजरे गगनहा में आठ वर्षीय नरेंद्र बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई। दोनों क्षेत्र की 40 ग्राम पंचायतों की 50 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है। आवागमन के लिए 238 नावें लगाई गई हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कहीं नदियों का उफान है तो कहीं उमस भरी गर्मी। प्रदेश के तराई क्षेत्रों में नदियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बारिश और बाढ़ के पानी से जुड़ी घटनाओं में कई लोगों के मरने की खबर है। कई जिलों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर होकर बह रही हैं। घाघरा उफना रही है और गंगा में भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
पूर्वांचल के अधिकांश जिलों में काले बादल छाए और बारिश हुई। उमस से पसीने पसीने हो रहे लोगों को तेज बारिश ने काफी राहत दी। मऊ में देवारा से होकर गुजरने वाली घाघरा के तेवर बढ़े हैं, नदी उफन पर रही है। बाढ़ के पानी ने दर्जनों गांवों को प्रभावित कर दिया है। कई संपर्क मार्ग क्षतिग्र्रस्त हो गए हैं। सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र में शनिवार रात मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज बरसात से चोपन ब्लाक के पश्चिमी हिस्सों में भारी तबाही हुई। उफना परेवा नाला पुल टूट गया। चोपन-भरहरी राजमार्ग को भी भारी क्षति पहुंची है। परेवा नाला पुल के टूटने की वजह से मध्य प्रदेश से आवागमन ठप हो गया है।
गोंडा में कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर में शनिवार देर शाम बाढ़ के पानी में डूबने से रामबक्श और बहादुरपुर के मजरे गगनहा में आठ वर्षीय नरेंद्र बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई। दोनों क्षेत्र की 40 ग्राम पंचायतों की 50 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है। आवागमन के लिए 238 नावें लगाई गई हैं।
बाढ़ कार्यखंड के अनुसार रविवार को एल्गिन ब्रिज पर घाघरा व अयोध्या में सरयू लाल निशान से ऊपर बह रही हैं। बलरामपुर में राप्ती का जलस्तर कम होने के कारण कटान तेज हो गई है। गौरा चौराहा-तुलसीपुर मार्ग स्थित दतरंगवा डिप पर पानी के बहाव को देखते हुए नाव लगा दी गई है। लखीमपुर में करीब एक दर्जन गांव को बाढ़ का खतरा बन गया है।
संगमनगरी इलाहाबाद, प्रतापगढ़ में रविवार को बारिश होने से गर्मी से राहत मिली। प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र में बारिश से कच्चा मकान की दीवार ढह गई। इसमें दबकर परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। कौशांबी में झमाझम बारिश हो गई। बांदा में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हमीरपुर, महोबा, जालौन व औरैया में दोपहर बाद कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, इटावा व फतेहपुर में भीषण उमस से लोग बेहाल रहे। उन्नाव के चंपापुरवा, गोताखोर व करबला मोहल्लों में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंचा। रविदासनगर में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं। पश्चिमी उप्र के अधिकांश जिलों में बादलों के बीच तेज धूप और उमस से लोग परेशान हैं।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यूपी विधानसभा का मानसून सत्र होगा हंगामा भरा, रणनीति तय करने में जुटा विपक्ष
Next post विद्युत विभाग की लापरवाही से मर रही गाय!