ग्रेटर नोएडा। थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा दनकौर में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में युवक का शव हाथ पैर बंधे अवस्था में मिला। इस मामले में मृतक के बड़े भाई ने थाना दनकौर में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल हत्या की वजह पता नहीं चल पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा दनकौर निवासी जगराज घर पर सो रहा था। देर रात घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने उसके हाथ पैर बांधे और उसकी हत्या करने के बाद शव को एक कोने में डाल दिया। आज सुबह जब जगराज के परिजन उठे तो उन्होंने देखा कि कई जगह पर खून पड़ा हुआ है। जब ये लोग अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जगराज का शव पड़ा है और उसके हाथ पैर बंधे हैं। इस संबंध में तुरंत सूचना पुलिस को दी गई।
एसएसआई दनकौर ने बताया कि जगराज के भाई देवेंद्र की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल रिपोर्ट अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है।