मॉर्डन स्कूल पर पैरेंट्स का हंगामा


नोएडा। सेक्टर-11 और 12 स्थित मॉडल स्कूल के बाहर आज अभिभावकों ने फीस वृद्धि के खिलाफ फिर से हंगामा किया है। पिछले 2 सप्ताह में कई बार स्कूल के बाहर हंगामा होने के बाद भी स्कूल प्रबंधन पर कोई असर नहीं पड़ा है। आज सुबह सेक्टर-11 मॉडल स्कूल के बाहर अभिभावकों ने जाम भी लगाया, लेकिन जब ट्रैफिक रुका तो लोगों को परेशानी होने लगी। यहां पहुंची पुलिस ने जाम को तुरंत खुलवा दिया। हंगामा कर रहे अभिभावकों का कहना है कि कोई बी पैरेंट्स बच्चे की फीस जमा न करें। जब तक सरकार से हमारे पास और स्कूल से कोई लिखित रूप में प्रमाण ना आ जाए। तब तक स्कूल को एक रुपए भी नहीं दिया जाएगा। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन पूरी तरह मनमानी कर रहा है।

यहां से शेयर करें

45 thoughts on “मॉर्डन स्कूल पर पैरेंट्स का हंगामा

Comments are closed.