मैं भतीजे से नहीं पार्टी अध्य़क्ष से मिलता हूं : शिवपाल यादव

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच एक बार फिर से मनमुटाव सामने आया है। शुक्रवार को शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के लेकर कहा, अब वो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उनसे बात भतीजे के तौर पर नहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में होती है। शिवपाल ने कहा कि गठबंधन के लिए हुई बैठक में उनको नहीं बुलाया गया। पार्टी के समस्त फैसले राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे। उन्होंने कहा कि परिवार में गड़बड़ तो कुछ नहीं है। परिवार और पॉलिटिक्स अलग है। अब वो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं अगर हमें बात करनी है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करनी है भतीजे से बात नहीं करनी है। 28 जुलाई को सपा कार्यकारणी की बैठक लखनऊ में आयोजित की गई थी। इस बैठक में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव शामिल नहीं हुए थे।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नमाज के दौरान मस्जिद में आत्मघाती हमला, 20 की मौत, 40 अधिक जख्मी
Next post जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर सड़क हादसा, पांच की मौत