मेरा अंतरराष्ट्रीय भविष्य वर्ल्ड कप पर निर्भर

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने कहा है कि उनका अंतरराष्ट्रीय भविष्य रूस में होने वाले वर्ल्ड कप में उनके देश के प्रदर्शन पर निर्भर  है मेसी ने स्पेन के दैनिक स्पोर्ट को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘यह इस पर निर्भर करेगा कि हम कितना आगे तक जाते हैं, और हम टूर्नामेंट को कैसे खत्म करते हैं बार्सीलोना के इस फारवर्ड ने कहा  हम लगातार तीन फाइनल गंवा चुके हैं  जिसके कारण मीडिया के साथ हमें कुछ मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा है. मेसी ने कहा, ‘विशेषकर अर्जेंटीना की मीडिया के साथ क्योंकि इन तीन फाइनल में जगह बनाना क्या मायने रखता है इसे लेकर हमारे नजरिए में मतभेद है अर्जेंटीना की टीम 2014 वर्ल्ड कप फाइनल में जर्मनी के खिलाफ अतिरिक्त समय के बाद 1-0 से हार गई थी जिसके बाद टीम को 2015 और 2016 के कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में चिली के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड कप के दौरान 31 साल के होने वाले मेस्सी का मानना है कि स्पेन, ब्राजील, जर्मनी, फ्रांस और बेल्जियम वर्ल्ड कप में जीत के प्रबल दावेदार हैं. अर्जेंटीना की टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत मास्को में शनिवार को आइसलैंड के खिलाफ करेगी जबकि इसके बाद ग्रुप डी के अन्य मैचों में उसे क्रोएशिया और नाइजीरिया से भिड़ना है.

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post US-नॉर्थ कोरिया के रिश्तों के 10 अहम पड़ाव
Next post थि‍एटर्स में Veere फैन्स का वायरल हुआ पागलपन