मेधावी छात्रों को मिला सम्मान

नोएडा। फोनरवा की ओर से दसवीं और बारहवीं में अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शहर विधायक पकंज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल, पूर्व मुख्य सचिव डा. योगेंद्र नारायण, सिटी मजिसट्रेट महेंद्र कुमार सिंह, एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह, फोनरवा अध्यक्ष एनपी सिंह, नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, फोनरवा के एडवाइजर संजीव कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। यूपीएससी में 83 रैंक लाने वाले अमोल को मिला सम्मान। दसवीं एवं बारहवीं के छात्रों के साथ-साथ यूपीएससी में 83 रैंक लाने वाले अमोल श्रीवास्तव को भी यहां पर सम्मानित किया गया। छात्रों ने अव्वल रहने का एक ही मंत्र बताया। मेहनत और मेहनत।

यहां से शेयर करें