नोएडा। सेक्टर-9 में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पकडऩे का दावा किया है। इस मामले में लापरवाह रवैया अपना रही पुलिस पर दबाव बनाने के लिए बीते दिन जैसे ही थाने का नाराज लोगों ने घेराव किया तो पुलिस हरकत में आ गई।
सीओ प्रथम श्वेताब पांडे ने बताया कि बीती रात थाना सेक्टर-20 पुलिस गोलचक्कर चौकी के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया लेकिन यह बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। उसे पुस्ते पर बने शनि मंदिर के पास जाकर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तभी बदमाशों ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारी।
पकड़े गए बदमाशों के नाम सिकंदर पुत्र नासिर और शब्बीर पुत्र नासिर बताए हैं। सीओ श्वेताब पांडे का दावा है कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि यह दोनों सेक्टर-9 में हुए हत्या के मामले में नामजद हैं और पुलिस इनसे आगे पूछताछ कर रही है।