मुजफ्फरपुर शेल्टर होम पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा हम शर्मसार हुए

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में लड़कियों के साथ हुई यौन उत्पीडऩ की घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार घटना पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हम शर्मसार हुए हैं। सीएम ने इसी के साथ आश्वासन दिया कि पापियों को वह बख्शेंगे नहीं। कोई भी अपराधी छोड़ा नहीं जाएगा। नीतीश कुमार शुक्रवार को कन्या उत्थान योजना के उद्घाटन अवसर पर मुजफ्फरपुर में एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
सीएम ने कहा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो इस मामले की जांच कर रहा है, जबकि हाईकोर्ट उसकी निगरानी करे। कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी के प्रति भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें सजा दी जाएगी।
उन्होंने कहा हमें इस घटना से बेहद पीड़ा हुई है। व्यवस्था में कमियां होने के कारण ये सब होता है। कुछ लोग मानसिक रूप से विकृत होते हैं, जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। मैं जब तक हूं, समाज सुधार का काम करता रहूंगा। मेरे रहते कानून का राज ही रहेगा। उन्होंने मामले की सारी जानकारी ले ली है। ऐसा आगे से न हो, इसलिए सरकार पारदर्शी तंत्र बनाएगी।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जीजा के घर आए युवक ने पहले की पत्नीकी हत्या और फिर देदी जान
Next post महिला विधायक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला