मिजाज में नरम फैसलों में गरम


नोएडा। प्राधिकरण की नई सीईओ रितु माहेश्वरी ने नोएडा को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। वे स्वभाव में जितनी नरम हैं, फैसले उनके उतने ही कड़े दिख रहे हैं। वैसे भी नोएडा का इतिहास रहा है कि यहां जो भी महिला सीईओ आई हैं वे मिजाज में नरम और फैसलों में गरम ही आई हैं।
नीरा यादव और मोनिका गर्ग पहले नोएडा की सीईओ रह चुकी हैं। रितु माहेश्वरी तीसरी महिला सीईओ हैं। चार्ज संभालते ही उन्होंने जिस तरीके से अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ इंजीनियर्स की नकेल कसकर अतिक्रमण पर जो चोट की है वह वाकई साहसिक है क्योंकि अवैध कब्जे करने वाले माफिया हमेशा से यहां हावी रहे हैं। नए आने वाले अधिकारी को वे शुरू से ही दबाव लेना शुरू कर देते हैं। यहां उल्टा हुआ है। वे सीईओ को दबाव लेते इससे पहले ही सीईओ ने उन पर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि कार्रवाई अभी सिर्फ सेक्टरों के मुख्य मार्गों तक ही सीमित है। देखना यह होगा कि गांवों के अवैध कब्जों तक यह कार्रवाई पहुंचती है कि नहीं।

यहां से शेयर करें