कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के किदवाईनगर के ब्लॉक की रहने वाली राशि शुक्ला की ओर से तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी के बयान पर मजिस्ट्रेट के सामने केस दर्ज करवाया है। मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में बेटी ने बुआ द्वारा दी जाने वाली यातनाओं के बारे में बताया।इसमें बाल नोचकर पीटने से लेकर मारकर बैग में भरकर फेंक देने की धमकी देने और मुर्गा बनाकर कंधे पर बैग रखने की बात कही है।
मजिस्ट्रेट के बायन दर्ज होने के बाद पुलिस ने बयानों के आधार पर पॉक्सो की धारा बढ़ाने को लेकर मंथक में जुटी है। चौकी इंचार्ज विराटनगर नंदू सिंह ने बताया किमामले में जांच पूरी कर जल्द चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
अमरोहा की रहने वाली राशि शुक्ला की शादी 2009 में के ब्लॉक किदवई नगर निवासी वैभव शुक्ला से हुई थी। सवा साल पहले अनके पति बैभव की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई, जिसके बाद उनकी तीन बेटियों की जिम्मेदारी उनकी बुआ पर गई।
वह पास के एक स्कूल में पढ़ाने लगी। राशि का कहना है कि बेटी ने बुआ श्रद्धा शुक्ला की शिकायत की। बताया कि बुआ देर तक पैर दबवाती है और थकने पर बाल नोचकर पीटती है। यही नही,उसे एक बैग को दिखाकर धमकाती है कहती है कि नहीं मानेगी तो इसी बैग में भरकर कहीं फेक दुगी।
इन सभी धमकियों से मासूम अवसाद में चली गई। राशि ने इसकी शिकायत ससुर वेद प्रकाश से की लेकिन सुनवाई न होने पर उन्होंने नौबस्ता पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने श्रद्धा को उसके ससुराल जाने को कहा और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।पुलिस ने जांच कर पहले बच्ची के 162 के बयान दर्ज किए और अब उसके सीआरपीसी 164के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए हैं। हालांकि अभी बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने पेश नहीं किया है।