दादरी। पुलिस हमेशा अपनी नकारात्मक छवि के लिए जानी जाती है। मगर, दादरी में पुलिस एक दंपत्ति के लिए उस वक्त मसीहा बन गई, जब 4 वर्षीय बच्चे को कोतवाली प्रभारी ने उसके मां-बाप से मिलवाया। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक 4 वर्षीय बच्चा जयदीप जीटी रोड पर रोते हुए घूम रहा था। तभी किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चे से बातचीत की। इसके बाद इस्पेक्टर ने उसके मां-बाप की तलाश शुरू कर दी। उसके मां-बाप से ढाई घंटे के अंदर मिलवाया गया। जिसके बाद उसके मां-बाप भी थाने में खुशी के आंसू रोने लगे। उन्होंने कहा कि पुलिस हमारे लिए मसीहा है।