महिला हॉकी : लंदन विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित

नई दिल्ली। इस साल लंदन में होने वाले महिला हॉकी विश्व कप के लिए हॉकी इंडिया (एचआई) ने शुक्रवार को भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। लंदन में 21 जुलाई से इस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए भारतीय टीम को पूल-बी में शामिल किया गया है। इस विश्व कप के लिए पूल-बी में भारतीय टीम के साथ मेजबान इंग्लैंड, अमेरिका और आयरलैंड भी शामिल है।भारतीय टीम की कप्तानी रानी कर रही हैं और उप-कप्तान के रूप में सविता उनका साथ देंगी।टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरेन ने कहा, “राष्ट्रीय शिविर में सभी खिलाडिय़ों ने बहुत कड़ी मेहनत की थी। ऐसे में 18 सदस्यीय टीम का चुनाव करना बेहद मुश्किल था। हालांकि, हमे लगता है कि यह टीम विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।”

भारतीय टीम :

गोलकीपर : सविता (उप-कप्तान), राजानी एतिमार्पु

डिफेंडर : सुनीता लाकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, दीपिका, गुरजीत कौर, रीना खोकर

मिडफील्डर : नमीता टोप्पो, लिलिमा मिंज, मोनिका, नवजोत कौर, निक्की प्रधान

फारवर्ड : रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, नवनीत कौर, लालरेमसियामी और उदिता

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वेतन न मिलने पर कर्मचारियों का हंगामा
Next post सीबीएसई ने 130 शिक्षकों के खिलाफ शुरू की कार्रवाई