महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का नोएडा बंद

नोएडा। देश मे बढ़ते डीजल, पेट्रोल, गैस एवं मोदी सरकार के रॉफेल घोटाले के खिलाफ कांग्रेस द्वारा बुलाये गए भारत बंद के आह्वïान पर कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों जिनमें युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता पुष्पकाण्डपल के नेतृत्व में अन्य शामिल प्रकोष्ठों में अल्पसंख्यक एवं एस सी एसटी के कार्यकर्ता अट्टा सैक्टर 18 में सुबह इकठ्ठा हुए।

महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कार्यकर्ताओं को अपील करते हुए बोला कि हमें अपना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से करना है। मुकेश यादव एवं पुरुषोत्तम नागर ने उसके बाद जो व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले थे उनसे आग्रह किया तो वो लोग भी दुकाने बंद कर बंद के आव्हान का समर्थन किया। सभी कार्यकर्ताओं के हाथों में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारे लिखे हुए बैनर एवं तख्तियां थी।

इस दौरान दिनेश अवाना, लियाकत चौधरी, योगेंद्र योगी, इंद्रजीत तिवारी, सहाबुदीन, योगेश शर्मा, राजकुमार भारती, यतेन्द्र शर्मा, विक्रम सिंह, शाकिर सैनी, सुनीता शारदा, डॉ सीमा, राजकुमार त्यागी, दयाशंकर पाण्डेय, नरेंद्र यादव, राजेश विश्कर्मा, दीपक वर्मा, विक्रम सेठी, गौरव आधान, सादाब आलम, सतीश पांचाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महंगाई से आहत भारत बंद
Next post राहुल गांधी का केेंद्र पर हमला, कहा तेल की बढ़ती कीमतों पर चुप हैं मोदी