बॉलीवुड में अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों को मदहोश करने वाली दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला की बायोपिक बनायी जायेगी। बॉलीवुड में बायोपिक फिल्में बनाने का चलन जोरों पर है। फिल्म जगत की सदाबहार अभिनेत्री मधुबाला की बायोपिक को लेकर चर्चा है। मधुबाला की छोटी बहन मधुर ब्रिज भूषण भी एक शानदार अदाकारा हैं। मधुबाला के निधन के बाद से ही उनकी बहन मधुर को बॉलीवुड के शीर्ष निर्माता-निर्देशकों की ओर से ऑफर आते रहें कि वह ऐक्ट्रेस पर बनने वाली फिल्म के राइट्स ले लें, लेकिन वह इसके लिए कभी तैयार नहीं हुईं और सही वक्त का इंतज़ार करती रहीं। मधुर ब्रिज ने अब अपनी बहन मधुबाला पर बनने वाली फिल्म के राइट्स एक निर्माता और एक निर्देशक को दे दिया है। मधुर ने कहा, मैं अपनी बहन की बायोपिक बनाने के लिए तैयार हूं, जिसे बहुत जल्द मेरे कुछ अच्छे दोस्त निर्मित करेंगे। यह मेरा विनम्र अनुरोध है कि मधुबाला के चाहने वालों से और जो भी बॉलीवुड से जुड़े लोग या कोई अन्य उन्हें जानते हैं, प्लीज़…मेरी अनुमति के बगैर उनकी जिंदगी पर आधारित बायोपित या कुछ और बनाने की कोशिश न करें।