मथुरा में ट्रिपल मर्डर

मथुरा। राया इलाके में सुबह ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सहित डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, थाना राया के गांव भरेऊ में तीन लोगों की हत्या होने की जानकारी मिली। अलग-अलग खेतों पर सुरक्षा के लिए सो रहे ग्रामीण सुंदर, भंवर सिंह और सत्यप्रकाश की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा है। मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी ग्रामीणों से पूछताछ में जुटे हुए है।

यहां से शेयर करें