भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार क तीन लोगों की मौत

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के नेशनल हाइवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि कार सवार सेना के रिटायर्ड कैप्टन अपनी पत्नी व पुत्र के साथ एक शादी समारोह में शिरकत करके लौट रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में 22वीं डिविजनल ऑर्डिनेंस यूनिट के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह राघव, उनकी पत्नी मृर्ति देवी और पुत्र दीपक राघव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब यह लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच गुलावठी कोतवाली इलाके एनएच 235 पर सामने की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

यहां से शेयर करें

48 thoughts on “भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार क तीन लोगों की मौत

Comments are closed.