ट्रंप भारत जाएंगे या नहीं व्हाइट हाउस ने कहा इस पर फैसला होना बाकी
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि 2+2 मीटिंग के दौरान ट्रम्प के भारत दौरे पर बातचीत शुरु होगी
नई दिल्ली। 2019 में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को आने का न्योता दिया है। व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि मिंगलवार को की। हालांकि, अभी तक इस यात्रा को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने भारत के प्रधानमंत्री की तरफ से न्योता दिए जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं जानती हूं कि राष्ट्रपति को भारत यात्रा के लिए निमंत्रण मिला है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस पर अभी तक कोई अंतिम फैसला लिया गया है।