भारत दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल

तेजस में 20 हजार फीट की ऊंचाई पर रिफ्यूलिंग,
रिफ्यूलिंग के दौरान तेजस की कमान विंग कमांडर सिद्धार्थ सिंह के हाथों में थी

नई दिल्ली। देश में पहली बार भारतीय वायुसेना के तेजस विमान में सफलतापूर्वक एरियल रिफ्यूलिंग की गई। यह प्रक्रिया मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 20 हजार फीट की ऊंचाई पर सुबह 9.30 बजे पूरी की गई । इसके साथ ही भारत लड़ाकू विमानों के लिए एयर टू एयर सिस्टम विकसित करने वाले देशों के समूह में शामिल हो गया है।

वायुसेना के मुताबिक, लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस एएसपी8 में वायुसेना के आईएल 78 टैंकर विमान से 1900 किलोग्राम ईंधन भरा गया। इस दौरान तेजस की रफ्तार 270 नॉट्स यानी 500 किलोमीटर/घंटा थी। रिफ्यूलिंग के दौरान तेजस की कमान विंग कमांडर सिद्धार्थ सिंह के हाथों में थी। ग्वालियर स्टेशन से एचएएल और एडीए ने इस प्रक्रिया की निगरानी की।

इस स्वदेशी लड़ाकू विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है। कंपनी के चेयरमैन और एमडी आर माधवन ने बताया तेजस को एरियल रिफ्यूलिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया था, यह सफल साबित हुआ।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दिल्ली सरकार का दावा- पब्लिक सर्विसेज की डोर स्टेप डिलीवरी के पहले दिन 21 हजार कॉल मिले
Next post अमरोहा में प्लास्टिक के बोरे में मिली नवजात कन्या, अस्पताल में भर्ती