बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हार पर मंथन

नई दिल्ली। सत्र के बीच भाजपा संसदीय दल की बैठक भी जारी है। आज हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी समेत तमाम कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं।

बैठक में पांच राज्यों के चुनावी नतीजों पर मंथन हो रहा है। साथ ही तीन राज्यों में बीजेपी को मिली हार पर भी चर्चा की जा रही है। बता दें कि तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों में हुई हार को भाजपा पचा नहीं पा रही है। वरिष्ठ नेताओं ने इस पर चर्चा की और आगे की रणनीति तय की।

यहां से शेयर करें