बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में बीजेपी के सेक्टर प्रभारी को पुलिस ने कारतूस सप्लाई के आरोप पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके पास से एक कारतूस की बरामदगी बताई गई है। बीजेपी नेता के बेटे ने सीओ को शिकायती चिट्ठी देकर मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है।जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव के दिनेश कुमार भाजपा के सेक्टर प्रभारी हैं। आठ सितम्बर की शाम को वह अपने बेटे शैलेंद्र के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। उनके बेटे के मुताबिक रास्ते में गांव के कुछ दबंगो ने उन्हें घेरकर तमंचे से फायर कर दिया। गोली दगने की अवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। खुद को घिरता देख दबंग वहा से फरार हो गए। इसी दौरान दबंगा का एक जिंदा कारतूस मौके पर गिर गया।
बेटे के मुताबिक फायरिंग की घटना की सूचना डॉयल-112 पर दी गई। पुलिस ने उन्हें थाने पर शिकायत करने को कहा। दिनेश कुमार जब कारतूस लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें ही थाने पर बिठा लिया और कारतूस के साथ उन्हें जेल भेज दिया गया। शैलेंद्र ने सीओ को शिकायती पत्र देकर मामले की जाच की मांग की है। उधर चमन सिहं चावड़ा ने कहा की आरोपी दिनेश कुमार का बेटा झूठा आरोप लगा रहा है। पुलिस ने कहा कि कुछ दिन पहले एक कथित वीडीयो के आधार पर बरेली के हाफिजगंज इलाके के लेखराज को गिरफ्तार किया था,जिसमें वह लक्ष्यहीन और अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए देखा गया था।
जांच के दौरान पता चला कि पिस्तौल अवैध थी.लेखराज ने पुलिस को बताया कि वह दिनेश कुमार गंगावर से कारतूस लेता था, जो अवैध रूप से कई लोगों को कारतूस सप्लाई किया करता था। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान गंगवार के पास से एक कारतूस बरामद किया।वही पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा आठ सितंबर को कुछ अपराधियों ने गैंगवार पर गोलीबारी की थी और वहां से भाग गए। जबकि उनका एक कारतूस जमीन पर गिर गया था। जब वह उसे लेकर हाफिजगंज पुलिस स्टेशन गए तो पुलिस ने अन्हें पकड़ लिया।