बीएसएनएल ने बदला यह प्लान- अब 14 जीबी की जगह देगा केवल एक जीबी डेटा

BSNL अपने दो छोटे पैक्स में डेटा की लिमिट को घटा दिया है। कंपनी ने जब इन दोनों प्लान्स को अगस्त में लॉन्च किया था तो 9 रुपए वाले पैक में हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा था। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100स्रूस् दिए जा रहे थे। अब इस प्लान को रिवाइज किया गया है।
अब इसमें कॉलिंग और स्रूस् तो ऐसे ही मिलते रहेंगे, लेकिन डेटा को 2त्रक्च से घटाकर कर दिया गया है। इस प्लान की वैधता 1 दिन की है। इसके बाद कंपनी के दूसरे प्लान की बात करते हैं जिसमें डेटा की लिमिट को घटाया गया है। दूसरा प्लान 29 रुपए का है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100स्रूस् दिए जा रहे थे।

यहां से शेयर करें