बिजली चोरी में18 पर मुकदमा दर्ज

हापुड़। ऊर्जा निगम की टीम ने बुधवार को दिल्ली रोड और गांवों में चेङ्क्षकग अभियान चलाया। अधीक्षण अभियंता बीएल मौर्य के निर्देश पर अधिशासी अभियंता सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस दौरान कुल 35 स्थानों पर जांच की गई।

जिसमें 18 बिजली चोरी के मामले मिले। सभी पर संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जबकि बीस का लोड बढ़ाया गया। साथ ही 12 लाख से अधिक के 87 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए। टीम में उपखंड अधिकारी प्रथम पूजा वर्मा, उपखंड अधिकारी द्वितीय राजीव कुमार और उपखंड अधिकारी तृतीय संजीव कुमार शामिल रहे।

नए नलकूपों पर नहीं लग रहे मीटर : उर्जा निगम के अफसरों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण नलकूप के नए कनेक्शनों पर मीटर नहीं लगाए जा रहे हैं। मीटर विभाग के अफसर इस ओर गंभीर नहीं है। अधीक्षण अभियंता बीएल मौर्या का कहना है कि इस संबंध में जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी कराई जाएगी।

यहां से शेयर करें