बिजनौर में सुबह-सुबह फटा केमिकल टैंक छह की मौत

बिजनौर। बिजनौर के कोतवाली रोड पर आज सुबह मोहित केमिकल का टैंक फट गया। छह लोगों की मौत हो गई। जिसके अलावा कई लोग घायल हो गये। बिजनौर-कोतवाली देहात मार्ग पर स्थित मोहित केमिकल व पेट्रो फैक्ट्री में टैंक फटने से 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए।

सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया है।पिछले कई दिनों से केमिकल का टैंक लीक कर रहा था। बुधवार को मैकेनिक व मजदूर लीकेज का वेल्डिंग कर रहे थे कि अचानक तेज धमाके के साथटैंक फैट गया।

जिससे ऊपर खड़े 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। कई घायल हो गए। इससे वहां भगदड़ मच गई। चीख पुकार के बीच घायलो को अस्पताल पहुँचाया गया। पुलिस मौके पर है।
मृतकों में बालगोविंद निवासी मंधली कोतवाली देहात, रवि, लोकेंद्र निवासी हादर पुर, कमलबीर निवासी लवालपुर, विक्रांत व चेतराम शामिल है। सभी कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले है। वही अभयराम लापता है, जबकि सत्यपाल व गजेन्द्र गंभीर घायल हैं। हादसे में परवेज व कपिल भी घायल है, लेकिन इनकी हालत ठीक है। हादसे के बाद फैक्ट्री में चीख पुकार मच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छह घंटों में सात राज्यों में तीन बार भूकंप के झटके, हर बार तीव्रता अलग
Next post यूपी के पांच शहरों से स्पाइसजेट की उड़ानें शुरू