बाली में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप, 14 से अधिक लोगों की मौत आए 60 से अधिक झटके, 1000 इमारतें तबाह

बाली। इंडोनेशिया के बाली शहर मे रविवार सुबह आए 6.4 तीव्रता के भूकंप 14 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है, एक हजार से अधिक इमारतें तबाह होना बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिकभूकंप के झटकों की वजह से कई इमारतें तबाह हो गईं। इनमें दबकर एक पर्यटक समेत 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 162 लोग जख्मी हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र पूर्वी लोम्बोक था। एक बड़े भूकंप के बाद लोगों ने करीब 60 और झटक महसूस किए, कई मिनट तक धरती हिलती रही और 1000 इमारतें तबाह हो गईं।
शहर की आपदा प्रबंधन संस्था के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो का कहना है कि घायलों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। अब संस्था का ध्यान लोगों को सही-सलामत निकालने पर है। पूर्वो ने भूकंप के बाद के हालात की तस्वीरें ट्विटर पर भी पोस्ट कीं। लोम्बोक में एक शख्स ने न्यूज एजेंसी को बताया कि भूकंप काफी तेज था। सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और इलाके की बिजली भी अचानक कट गई।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इमरान खान 11 अगस्त को लेंगे पीएम पद की शपथ, चार पार्टियां दे सकती हैं समर्थन
Next post प्रतापगढ़ में मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरे,लखनऊ-वाराणसी का रेल मार्ग ठप