नोएडा। गांव बहलोलपुर में 23 दिसंबर को आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि दर्जनों झुलस गए। इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा। वीर सिंह यादव ने बताया कि प्रशासन की ओर से यहां कोई नहीं पहुंचा था।
आज इस मामले को लेकर वे जिलाधिकारी बीएन सिंह से मिले। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि पीडि़तों की हर संभव मदद की जाएगी। मालूम हो कि बहलोलपुर में इंद्रपाल के मकान में आग लगी थी। आग इतनी भयानक हो गई कि इंद्रपाल के भाई योगेश पाल की झुलस कर मौत हो गई। आज भी अलग-अलग अस्पताल में लोग भर्ती हैं।