बस पलटी17 की मौत

मैनपुरी। मैनपुरी जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र में एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 22 अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। आज तड़के जयपुर से फर्रुखाबाद जा रही टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर दन्नाहार थाना क्षेत्र के कीरतपुर चौकी के पास डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। इस हादसे में 5 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 अन्यने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। मैनपुरी एसपी ने अभी तक 17 मौतों की पुष्टि की है। हादसे में 22 लोग घायल हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।मरने वालो में ज्यादातर कन्नौज, आगरा और फरूखाबाद के बताए जा रहे है, हादसा मैनपुरी के दन्नाहार इलाके के कीरतपुर के पास हुआ, बस के ड्राइवर के सो जाने पर बस डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। मैनपुरी हादसे में 5 मृतकों की पहचान हो गई है. मृतकों में आजाद पुत्र सर्फुद्दीन निवासी औसेर ठठिया, जिला कन्नौज, ज्ञानेंद्र कुमार पुत्र सुमेर सिंह निवासी पालपुर, जाफराबाद जिला कन्नौज, डिंपी पत्नी अजय सिंह निवासी भरतपुर, जहानगंज, फर्रूखाबाद, प्रदीप कुमार पुत्र सुमेर सिंह निवासी पालपुर, जाफराबाद जिला कन्नौज, सारुन पुत्र सर्फुद्दीन निवासी बावन झाला, बिल्हौर जिला कानपुर के रहने वाले हैं। घायलों में मुकुल (22) जेल चौराहा, मैनपुरी कोतवाली, चरन सिंह (58)जेल चौराहा, मैनपुरी कोतवाली, मुन्नी देवी (45) मेरापुर, फर्रुखाबाद, नंदन (15) पता अज्ञात, रिजवान (23), कानपुर, मुकुल (22), फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, आदिल 18, गुरसाईगंज, कन्नौज, कुंदन (19), जुनैदपुर, गुरसाईगंज, कन्नौज, हरीकृष्ण (37),गुरसाईगंज, कन्नौज, सुनीता(23), जुनैदपुर, गुरसाईगंज, कन्नौज, रचना मिश्रा (30), मोहल्ला खटराना, फर्रुखाबाद, तजीर (25), हलकपुरा, फर्रुखाबाद, मु. हसन (27)गुरसाईगंज, कन्नौज, रघुराज सिंह(35)न्यू बसेरा, आगरा, अफरोज (50) सालिगराम, कन्नौज, इरशाद(22), इस्माइलपुर, गुरसाईगंज, कन्नौज, फरोज (15), गुरसाईगंज, कन्नौज, जमील(32), कमालगंज, फर्रुखाबाद, शकील (20), तालेग्राम, कन्नौज, रेशमा(18), तालेग्राम, कन्नौज, रोहित (46)फर्रुखाबाद, राजा (65) फर्रुखाबाद शामिल हैं।

यहां से शेयर करें