दादरी। बस अड्डे के पास बस का इंतजार कर रहा गार्ड जब बसों के बीच फंस गया तो इधर-उधर देखने लगा और उसका हार्ट फेल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह ड्यूटी से प्रेम सिंह लौट कर घर जा रहा था। उसके गंधे पर रायफल टंगी थी। इसी दौरान वह दो बसों के बीच फंसा तो घबराकर उसका हार्ट फेल हो गया।