बच्चे पर पिस्टल तान कर घर में डकैती

दादरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे रोड स्थित पिंक सिटी कॉलोनी में हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश हथियारों से लैस थे। उन्होंने घर में मौजूद पांच वर्षीय बच्चे की कनपटी पर पिस्टल तानकर उसके माता-पिता से सारा माल निकलवा लिया। करीब दो घंटे तक बदमाश घर में मौजूद रहे और लाखों के जेवरात तथा 44000 रुपए लेकर भाग निकले।मिली जानकारी के अनुसार रेलवे रोड स्थित पिंक सिटी कॉलोनी में छत्रपाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। देर रात उनके घर में गेट काट कर कुछ बदमाश अंदर घुस गए। करीब दो बदमाश थे जिन्होंने यहां मौजूद सभी लोगों पर काबू कर लिया। जब बदमाश अलमारियां तोडऩे लगे तो एक बदमाश ने कहा कि अलमारी मत तोड़ो। छत्रपाल के पांच वर्षीय बेटे मनीष उर्फ़ डोरेमॉन को उन्होंने कब्जे में ले लिया। उस पर पिस्टल लगाई और छत्रपाल व उनकी पत्नी को कहा कि जेवरात और रुपए निकाल कर ले आओ नहीं तो हम इसको मार देंगे।इतना सुनते ही छत्रपाल की पत्नी ने अलमारी का ताला खोल कर अंगूठी, मंगलसूत्र व अन्य जेवरात बदमाशों को दे दिए। इसके बाद घर में तेरहवीं के लिए रखे 44000 रुपए भी बदमाश ले गए। फिलहाल इस मामले में दादरी पुलिस से शिकायत की गई है।

घर में मौजूद लोगों
की पिटाई भी की

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विश्व योग दिवस पर योगमय हुआ विश्व ,पीएम ने योग कर देश को दिया स्वस्थ रहने का संदेश
Next post बिना परमिट चल रही बसें क्यों शांत है परिवहन विभाग