बंद कमरे में नहीं, खुले में करेंगे सीईओ से बैठक
नोएडा। सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर आज भी किसानों और सफाई कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन जारी है। किसानों का कहना है कि जब तक नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं सीईओ उन से बाहर निकलकर वार्ता नहीं करेंगे तब तक वह धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे। बीते दिन प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन ने 4-4 लोगों को वार्ता के लिए अपने दफ्तर में आमंत्रित किया था। लेकिन प्रदर्शनकारी दफ्तर में बातचीत करने नहीं गए।
इस बार बातचीत बंद कमरे में नहीं बल्कि बाहर सब लोगों के सामने करने के लिए किसान अड़े हुए हैं। आज दोपहर बाद चेयरमैन बाहर निकल कर किसान और सफाई कर्मचारियों से बातचीत कर सकते हैं। सफाई कर्मियों की मांग है कि उन्हें स्थाई किया जाए। साथ ही 84 करोड रुपए जो उनके प्रोविडेंट फंड देने को कोर्ट ने आदेश किए हैं वह उन्हें दिए जाएं। किसान भी अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर डटे हुए हैं। देखना यह है कि क्या आज चेयरमैन अपने दफ्तर से बाहर निकलकर किसान और सफाई कर्मचारियों से मिलकर धरना-प्रदर्शन खत्म करा पाएंगे।