बंगले में हुई तोडफ़ोड़ की जांच करेंगी 5 सदस्यीय कमेटी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा खाली किए गए 4, विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी बंगले में तोडफ़ोड़ व नुकसान की जांच के लिए लोक निर्माण विभाग ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। दरअसल, राज्य संपत्ति विभाग ने सरकारी आवास में बैडमिंटन कोर्ट, साइकिल ट्रैक, जिम समेत कई स्थानों पर तोडफ़ोड़ की जांच के लिए पीडब्ल्यूडी से सहयोग मांगा था। जिसके बाद जांच कमेटी गठित की गई। चीफ इंजीनियर भवन की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बंगले की जांच करेगी। इसमें निर्माण निगम के एमडी, चीफ आर्किटेक्ट और भवन व इलेक्ट्रिकल के एक-एक इंजीनियर को शामिल किया गया है। कमेटी जांच में निजी इंजीनियरों की मदद भी ले सकती है।

यहां से शेयर करें