ग्रेटर नोएडा। रंगदारी मांगने वालों पर शिकंजा कसने का पुलिस का दावा खोखला साबित हो रहा है। पुलिस का बदमाशों में कितना खौफ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सूरजपुर स्थित साइट-सी में कुछ बदमाशों ने एक फैक्ट्री में घुसकर फैक्ट्री मालिक से रंगदारी मांगी। हालांकि पुलिस ने शिकायत मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर ली। मगर इससे पता चलता है कि बदमाश पुलिस को सीधी चुनौती दे रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार साइट-सी में फैक्ट्री चलाने वाले राजू पुत्र महेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते दिन उनकी फैक्ट्री में 3-4 लोग आए और उन्होंने हथियार दिखाकर उनसे रंगदारी मांगी। नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। फिलहाल सूरजपुर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बदमाश पुलिस को दे रहे सीधी चुनौती