फारूक अब्दुल्ला के घर पर हमला हमलावर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

पुलिस ने कहा- यह आतंकी हमला नहीं था, मारा गया व्यक्ति निहत्था था मृतक के पिता ने कहा- बेटे को गिरफ्तार क्यों नहीं किया?

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के भटिंडी स्थित घर में शनिवार सुबह एक युवक कालेरंग की एसयूवी लेकर घुस गया। उसने बैरिकेड तोड़ दिए। फिर एसयूवी से उतरकर कमरे तक पहुंचा और वहां तोडफ़ोड़ की। सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया। पुलिस ने मारे गए युवक का नाम मुरफस शाह बताया है।
पुलिस के मुताबकि मुरफस सुरक्षाबलों की चेतावनी को नजरअंदाज कर वीआईपी गेट को तोड़कर एसयूवी को लॉन तक ले गया। इस दौरान उसे रोकने की कोशिश की गई। सुरक्षा बलों से उसकी हाथापाई भी हुई, लेकिन वह कमरे तक पहुंच गया। वहां रखे सामान के साथ उसने तोडफ़ोड़ की। झड़प में एक ड्यूटी ऑफिसर जख्मी हो गया।
मुरफस के पिता ने सुरक्षाबलों की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर मेरा बेटा निहत्था था तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता था, उसे गोली क्यों मारी गई? जम्मू जोन के आईजी एसडी सिंह ने बताया कि मुरफस पुंछ का रहने वाला था। उन्होंने पुष्टि की कि मुरफस के पास कोई हथियार नहीं था।

यहां से शेयर करें

14 thoughts on “फारूक अब्दुल्ला के घर पर हमला हमलावर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अब पलवल में  भी भीड़ ने पीट-पीटकर युवक को मार दिया
Next post भारत सीमा पर चीन इलेक्ट्रोमैग्नेट रॉकेट तैनात करेगा, देश के लिए बढ़ेगा खतरा