ग्रेटर नोएडा। थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत डेरी गुजरात में एक 70 वर्षीय वृद्ध में अपने कमरे से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना दनकौर प्रभारी फरमूद अली ने बताया कि बीती रात डेरी गुजरात में रामानंद पुत्र ब्राह्मण उम्र 70 वर्ष ने अपने अंगोछे को ग्रिल में बांधकर फांसी लगा ली।
आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे उनके घर वालों ने देखा कि शव लटका हुआ है। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस को आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके से किसी प्रकार सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों का कहना है कि रामानंद पिछले एक सप्ताह से डिप्रेशन में थे। घर पर बातचीत भी कम ही कर रहे थे।